गुलाब की देखभाल और रखरखाव कैसे करेेें।

क्या आप अपना घर सजाना चाहते है वो भी गुलाब के फूल व पौधो से अगर हां तो आइये  गुलाब का कम से कम एक पौधा तो आपके घर जरूर होगा और अगर आप इसमें खूब सारे फूल खिलते भी देखना चाहते हों। तो इसके लिए रसायनिक खाद की बजाय प्राकृतिक खाद का इस्तेामाल करें। घर में मौजूद कुछ चीजें ही घर में खूबसूरत गुलाब महकाने के लिए काफी हैं. आइए इस बारे में जानते हैं-
1. गुलाब के पौधों को बढ़ने में मदद करने के लिए अगर आपके पास कॉफी सीड्स हैं तो इनको दरदरा पीसकर गुलाब के पौधों मेें खाद के रूप में इस्तेमाल करें। इनमें  मौजूद पोटैशियम, मैग्नीशियम, नाइट्रोजन और दूसरे जरूरी तत्व गुुुुलाब के पौधो को बढ़ने मे मदद करते हैं 
2. मिट्टी की अम्लीयता को बढ़ाने के लिए  सफेद सिरके का आप  इस्तेमाल  कर सकते हैं. गुलाब के पौधे के विकास के लिए अम्लीय मिट्टी अच्छी होती है. किंंतु सिर्फ सिरके का इस्तेमाल करना नुकसानदेह हो सकता है। इसके साथ ही दूसरे पोषक तत्वों को भी खाद में शामिल करें।
3.केला का छिलका भी  गुलाब के पौधों के लिए पर्याप्त पोटैशियम प्रदान करता है। अतः केले के छिलकों को पौधे की मिट्टी में कुछ नीचे दबा देे. इ चाहिए इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और फूल भी खूबसूरत आएंगे।
4. अगर आपके घर में एक्वेरियम है तो सप्ताह में एकबार तो उसका पानी चेंज करते ही होंगे. इस पानी को फेंकने की बजाय गुलाब के गमलों में डाल देने से पौधे व फूल अच्छे रहते हैं.
5. गुलाब के पौधों को कैल्शियम की भी भरपूर आवश्यकता होती है जो अंडे के छिलकों में मिलता है. तो अंडे के छिलकों को कूड़े में फेंकने से बेहतर है कि इनका चूरा बनाकर मिट्टी में मिला दें. यह गुलाब के पौधों के लिए बेहतर खाद साबित होगा.

Comments

  1. Lucky Club Casino Site Review
    Lucky Club is a new casino in Canada that offers a fun and luckyclub.live friendly atmosphere with over 900 slot machines. It is a casino owned and operated by  Rating: 7/10 · ‎Review by LuckyClub.live

    ReplyDelete

Post a Comment